कटाई एवं सिलाई (cutting and sewing tools) कार्य मे ड्राफ्टिंग उपकरण।
1.गुनियां (L scale):- यह लकड़ी एवं लोहे का बना L आकृति का उपकरण होता ह जिसकी एक भुजा 12"तथा दूसरी भुजा 24" लंबी होती है। इसकी एक भुजा मे इंच तथा से.मी. दोनो इकाइयों में निशान बने होते हैं। प्रशिक्षार्थी इसका प्रयोग ब्लैक बोर्ड अथवा ब्राउन पेपर तथा मिल्टन क्लोथ पर ड्राफ्टिंग अभ्यास के अंतर्गत करते हैं। इसके द्वारा एक साथ लंबाई एवं चौड़ाई की रेखाएं 90॰ के कोण पर खींची जा सकती है। इसके अतिरिक्त इसके माध्यम भाग में कभी - कभी स्टैंडर्ड माप की गोलाइयां बनी होती है जो कि ड्राफ्टिंग में और अधिक सहायक होती है। 2.फुट रुल (foot rule):- यह आमतौर पर प्लास्टिक, लकड़ी तथा स्टिल के 12" से लेकर 24" तक की लंबाई मे बने होते है । इसका प्रयोग केवल ड्राफ्टिंग आदि तैयार करते समय लाइन खिंचने एवं रेखा मापने के लिए किया जाता है। 3.लैग शेपर (leg shaper):- यह एक टांग की बनावट का बना उपकरण होता है। जो पैंट के टांग के अंदर की अर्थात गिदरी की शेप तैयार करने मे सहायक होता है। यह 24" से 30" लंबाई मे बना होता है। यह ऊपरी हिस्से पर 2½ इंच चौड़ी तथा निचले हिस्से पर 1...