कटाई एवं सिलाई (cutting and sewing)के कार्य मे नाप लेने के उपकरण भाग१
कटाई एवं सिलाई के कार्य में नाप लेने के लिए जिन उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है उनमें से कुछ उपकरण तो इतने आवश्यक होते हैं कि उनके बिना कार्य करना संभव नहीं होता। इस प्रकार व्यवसाय कटिंग - टेलरिंग में नाप लेने के लिए निम्नलिखित उपकरणों का प्रयोग किया जाता है:-
2. सी. पी. जी. मेजरिंग टेप (c.p.g. measuring tape):-
यह एक विशेष प्रकार का टेप है जिसका प्रयोग विशेषकर कोट कि माप लेने के लिए किया जाता है और इस टेप कि सहायता से एक बर मे ही तीन नाप लिए जा सकते हैं।
क).चेस्ट माप
ख).तीरे की माप
ग).डैप्थ ऑफ साइड की माप। इसके अलावा over shoulder under shoulder भी इसके द्वारा नापे जा सकते हैं।
3.गिदरी मापक (leg measuring):- इसके द्वारा टांग के अंदरूनी भाग की नाप ली जाती है। यह एक अर्धचन्द्राकार आकृति में लकड़ी का बना होता है। गोलाई के माध्य में इंचीटेप लगा होता है। इस उपकरण के गोलाई वाले हिस्से को टांग मे फंसा कर गिदरी की नाप ली जाती है।
इस उपकरण के प्रयोग का सबसे बड़ा महत्त्व यह है कि इसके प्रयोग द्वारा नाप लेने में ग्राहक के शरीर को छुए बिना ही सही माप ली जा सकती है।
4.मेजरिंग स्टैंड (measuring stand):- यह एक स्टैंड वाला मापक उपकरण होता है जिसे व्यक्ति के लंबे वस्त्रो जैसे ओवर कोट, लेडिज कोट एवं गाउन आदि का नाप लेने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त इस उपकरण द्वारा घेरे वाले वस्त्रों का फ्लेयर चैक करने के लिए भी स्टैंड का प्रयोग किया जाता है।इस उपकरण की बनावट स्टैंडनुमा होने के कारण इसमें एक एल्युमिनियम की राॅड होती है। एक स्टैड पर फिट होती है जिससे आवश्यकतानुसार ग्राहक की लम्बाई मापी जाती है।
5. मीटर (Meter):- यह एक निशान युक्त लोहे की बनी राॅड होती है जिसका अधिकांश प्रयोग कपड़ा विक्रेताओं द्वारा किया जाता है। इसकी लम्बाई 100 से. मीटर होती है।
- इंचीटेप (measuring tape):- यह प्लास्टिक या रैक्सिन टाइप रबड़ का बना एक फीता होता है जो 60 इंच अथवा 1 मीटर 52 से. मी. लंबा होता है इसमें से. मी. तथा इंच दोनो इकाइयों में निशान बने होते है। फीते की चौड़ाई इंच के आठ भाग में से पांच भाग अर्थात पांच इकाइयों के बराबर होती है। जिसके एक सिरे पर 3 इंच लंबी तथा दूसरे सिरे पर 1½ " लंबी पीतल या एल्यूमीनियम की पत्ती लगी होती है। इंचीटेप के दोनो सिरों पर लगी इन पत्तियों दो कारण होते हैं।
2. सी. पी. जी. मेजरिंग टेप (c.p.g. measuring tape):-
यह एक विशेष प्रकार का टेप है जिसका प्रयोग विशेषकर कोट कि माप लेने के लिए किया जाता है और इस टेप कि सहायता से एक बर मे ही तीन नाप लिए जा सकते हैं।
क).चेस्ट माप
ख).तीरे की माप
ग).डैप्थ ऑफ साइड की माप। इसके अलावा over shoulder under shoulder भी इसके द्वारा नापे जा सकते हैं।
3.गिदरी मापक (leg measuring):- इसके द्वारा टांग के अंदरूनी भाग की नाप ली जाती है। यह एक अर्धचन्द्राकार आकृति में लकड़ी का बना होता है। गोलाई के माध्य में इंचीटेप लगा होता है। इस उपकरण के गोलाई वाले हिस्से को टांग मे फंसा कर गिदरी की नाप ली जाती है।
इस उपकरण के प्रयोग का सबसे बड़ा महत्त्व यह है कि इसके प्रयोग द्वारा नाप लेने में ग्राहक के शरीर को छुए बिना ही सही माप ली जा सकती है।
4.मेजरिंग स्टैंड (measuring stand):- यह एक स्टैंड वाला मापक उपकरण होता है जिसे व्यक्ति के लंबे वस्त्रो जैसे ओवर कोट, लेडिज कोट एवं गाउन आदि का नाप लेने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त इस उपकरण द्वारा घेरे वाले वस्त्रों का फ्लेयर चैक करने के लिए भी स्टैंड का प्रयोग किया जाता है।इस उपकरण की बनावट स्टैंडनुमा होने के कारण इसमें एक एल्युमिनियम की राॅड होती है। एक स्टैड पर फिट होती है जिससे आवश्यकतानुसार ग्राहक की लम्बाई मापी जाती है।
5. मीटर (Meter):- यह एक निशान युक्त लोहे की बनी राॅड होती है जिसका अधिकांश प्रयोग कपड़ा विक्रेताओं द्वारा किया जाता है। इसकी लम्बाई 100 से. मीटर होती है।
Comments
Post a Comment